
महाराष्ट्रः ठाणे के उल्हासनगर में इमारत गिरने से हुई सात की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ABP News
ठाणे के उल्हासगमर में शुक्रवार देर रात इमारत गिरने से सात लोगों की जान चली गई. ठाणे नगर निगम का कहना है कि मलबे को हटाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं हादसे का दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नई दिल्लीः मुंबई के ठाणे में शुक्रवार देर रात एक हादसा हो जाने से सात लोगों की जान चली गई. वहीं हादसे में कई लोगों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल ठाणे के उल्हासगनर में एक इमारत की छत गिरने से मलबे में दबकर सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे को लेकर ठाणे नगर निगम का कहना है कि मलबे में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं हादसे के मुख्य कारणों की जांच के लिए टीम का गठन किया जाएगा. निगम ने बताया कि टीम हादसे के मुख्य कारणों का पता लगाएगी और हादसे का दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.More Related News