![महाराष्ट्रः जांच में ख़ुलासा- संजय राउत और एकनाथ खड़से के फोन 60 दिनों तक टैप किए गए](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2022/04/sanjay-raut-eknath-khadse-pti.jpg)
महाराष्ट्रः जांच में ख़ुलासा- संजय राउत और एकनाथ खड़से के फोन 60 दिनों तक टैप किए गए
The Wire
यह जांच फोन टैपिंग मामले में एमवीए सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति के निष्कर्षों के परिणामस्वरूप हुई. समिति का नेतृत्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय पांडे की अध्यक्षता में किया गया, जो अब महाराष्ट्र के पुलिस आयुक्त हैं. इन नेताओं के फोन कथित तौर पर उस समय टैप किए गए, जब महाराष्ट्र खुफिया विभाग (एसआईडी) की अध्यक्षता आईपीसी अधिकारी रश्मि शुक्ला कर रही थी.
नई दिल्लीः शिवसेना सांसद संजय राउत और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता एकनाथ खड़से के फोन कथित तौर पर टैप किए गए और 67 और 60 दिनों तक अवैध रूप से उनकी सर्विलांस की गई. एनसीपी से पहले खड़से भाजपा में थे.
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, इन नेताओं के फोन कथित तौर पर उस समय टैप किए गए, जब महाराष्ट्र खुफिया विभाग (एसआईडी) की अध्यक्षता आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला कर रही थीं.
यह टैपिंग कथित तौर पर नवंबर 2019 में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की सरकार बनने से पहले उस समय हुई, जब भाजपा राज्य में सत्ता में थी.
गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राउत का फोन दो अवसरों पर टैप किया गया. एक बार सात दिनों के लिए और फिर दोबारा 60 दिनों के लिए. खड़से और राउत दोनों के नाम फोन टैपिंग के लिए एसआईडी की अनुरोध सूची में शामिल थे.