![महाराष्ट्रः कंधे पर पत्नी का शव, बेबस और लाचार ज़िंदगी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/10A34/production/_120584186_p09w3j4y.jpg)
महाराष्ट्रः कंधे पर पत्नी का शव, बेबस और लाचार ज़िंदगी
BBC
महाराष्ट्र के नंदुरबार ज़िले में सुंगडी आदल्या पाडवी की मौत अस्पताल पहुंचने से पहली ही हो गई. एम्बुलेंस ना मिलने के कारण अदाल्या पाडवी को अपनी पत्नी को कंधों पर लेकर जाना पड़ा.
कंधे पर पत्नी का शव लेकर जा रहे इस शख़्स की तस्वीर ने स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े किए हैं. ये घटना महाराष्ट्र के नंदुरबार ज़िले की है.
सुंगडी आदल्या पाडवी की मौत अस्पताल पहुंचने से पहली ही रास्ते में हो गई. एम्बुलेंस न मिलने के कारण अदाल्या पाडवी के अपनी पत्नी को कंधों पर लेकर जाना पड़ा.
कुछ दूरी तय करने के बाद बाइक सवार ने उनकी मदद की.
वीडियो रिपोर्ट: नीलेश पाटिल
एडिटिंग :राहुल रणसुभे
More Related News