
महाराष्ट्रः अंतरधार्मिक विवाह का कार्ड लीक होने पर’ लव जिहाद’ बताकर हुआ विरोध, समारोह रद्द
The Wire
महाराष्ट्र के नासिक का मामला. इस शादी का कार्ड वॉट्सऐप पर लीक होने के बाद कुछ लोगों ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए इसका विरोध किया था. यह समारोह 18 जुलाई को होना था लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है. हालांकि, परिवार अदालत में शादी का रजिस्ट्रेशन करा चुका है.
नई दिल्लीः महाराष्ट्र के नासिक में हिंदू महिला और मुस्लिम युवक की शादी का जश्न मनाने के लिए एक परिवारिक समारोह को रद्द करना पड़ा क्योंकि इस शादी का कार्ड लीक हो गया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शादी का कार्ड वॉट्सऐप पर लीक होने के बाद कुछ लोगों ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए इसका विरोध किया. यह समारोह 18 जुलाई को होना था लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है. नवविवाहित दंपति परिवारों की मौजूदगी में मई महीने में नासिक अदालत के समक्ष अपनी शादी का पंजीकरण भी करा चुका है. बता दें कि 18 जुलाई को होने वाले इस पारिवारिक समारोह में कुछ हिंदू रीति-रिवाजों का पालन होना था.More Related News