‘महारानी’ के बहाने राबड़ी को बनाया निशाना, भड़की लालू की बेटी
The Quint
Controversy over Maharani: वेब सीरीज के ट्रेलर आने के बाद ही एक डायलॉग को लेकर विवाद गहराने लगा था . Controversy over a dialogue started deepening only after the trailer of the web series came out.
वेब सीरीज ‘महारानी’ में हुमा के किरदार को लेकर विवाद गहरा गया है. इस वेब सीरीज में हुमा रानी भारती नाम के किरदार में हैं, जिसका पति सीएम रहता है, लेकिन जब उसपर जानलेवा हमला होता है तो घायल सीएम अपनी पार्टी के सभी नेताओं को दरकिनार करते हुए अपनी पत्नी रानी को सीएम बना देता है. अब ये कहानी भले ही वेब सीरीज की है, लेकिन इसको लोग बिहार के एक राजनीतिक घराने से जोड़कर देख रहे हैं.हुमा के इस किरदार को बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के किरदार से जोड़ा जा रहा है, कई लोग इसी बहाने राबड़ी देवी पर कमेंट भी करने लगे. कुछ लोगों ने राबड़ी देवी की पढाई को लेकर कटाक्ष किया तो कोई सीधे लालू परिवार पर हमला करने लगा.अपने परिवार पर उंगलियां उठीं तो खुद लालू की बेटी रोहिणी मैदान में उतर आईं और उन्होंने सीधे बिहार सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया.JDU नेता नीरज कुमार रोहिणी का जवाब देते हुए कहा कि बालिका कांड में तो सजा हो रही है, कार्रवाई हुई क्या?बता दें कि वेब सीरीज के ट्रेलर आने के बाद ही एक डायलॉग को लेकर विवाद गहराने लगा था . हम आपको बताते हैं कि आखिर वो डायलॉग है क्या था.हमसे 50 लीटर दूध दुहा लीजिए.... पांच सौ गोबर का गोयठा ठोंका लीजिए, लेकिन एक दिन में इतनी फाइल पर अंगूठा नहीं लगा सकती !)वेब सीरीज में 90 के दशक का बिहार दिखाया गया है. बिहार के सीएम गोली लगने के बाद अपनी चौथी पास बीवी को सीएम बना देता है, जिसे साइन करना भी नहीं आता वो फाइलों को बिना पढ़ें अंगूठा लगाती है.वेब सीरीज में हुमा जिस तरह से ठेठ बिहारी अंदाज में अपना किरदार निभा रही हैं, उसे देखकर लोगों को वो दौर याद आ रहा है, जब लालू प्रसाद यादव ने राबड़ी तो अपना उत्तराधिकारी बनाकर सीएम बनाया था.लालू ने राबड़ी को बनाया था सीएम(फोटो: ट्टिटर)जब लालू यादव पर करप्शन के आरोप लगे थे, तो उन्होंने राबड़ी देवी को सीएम बना दिया था. राबड़ी भी कम पढ़ी लिखी थीं. इसको लेकर भी काफी विवाद हुआ था. अब वेब सीरीज की कहानी भी बिहार की है और बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी थी,रातों रात राबड़ी बनी थी सीएम1997 में जब राबड़ी देवी सीएम बनीं तो ये घटना पूरे देश के लिए हैरान करने वाली थी. राजनीतिक गलियारों में कहा जाता है कि लालू जब करप्शन केस में फंसने लगे और उनको अपनी कुर्सी खतरे में नजर आने लगी तो ...More Related News