
महाराणा प्रताप की सेना हल्दीघाटी में पीछे हटी, ये वाली बात हटाई गई - प्रेस रिव्यू
BBC
दो दिन पहले ही संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस विवादित शिलापट को हटाने का आदेश दिया था.
आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (एएसआई) ने राजस्थान के राजसमंद ज़िले के रक्ततलाई से वो विवादित पट्टी हटा दी है, जिसपर लिखा था कि 1576 में हल्दीघाटी की लड़ाई में महाराणा प्रताप की सेना को पीछे हटना पड़ा था. इसके अलावा हल्दीघाटी-खमनेर के मार्ग पर स्थित बादशाह बाग़ को मुग़ल शासक अकबर से जोड़ने पर भी आपत्ति जताई गई है. दो दिन पहले ही संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस विवादित शिलापट को हटाने का आदेश दिया था. इस ख़बर को तमाम बड़े अख़बारों ने प्रमुखता से जगह दी है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि यह शिलापट गुरुवार को शाम में तीन बजे हटाया गया. अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, बाद में चेतक समाधि और हल्दीघाटी से दो और शिलापट हटाये गए. कहा गया है कि इनपर लिखी बात और फ़ॉन्ट का आकार, एएसआई के प्रारूप के हिसाब से नहीं थे.More Related News