महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का राष्ट्रपति करेंगे लोकार्पण, सीएम योगी बनाए जाएंगे कुलाधिपति
ABP News
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को गोरखपुर को दो विश्वविद्यालयों की सौगात देंगे. इनमें से महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का वे लोकार्पण करेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को गोरखपुर को दो विश्वविद्यालयों की सौगात देंगे. इनमें से महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का वे लोकार्पण करेंगे. गोरखनाथ मंदिर की शैक्षणिक संस्था महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से संचालित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय पूर्वांचल के चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. सोनबरसा में बनकर तैयार हो चुके महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में एमबीबीएस समेत 30 विषयों की पढ़ाई अगले पांच साल में शुरू हो जाएगी. नर्सिंग और पैरामेडिकल की पढ़ाई पहले से ही चल रही है. इस सत्र से बीएएमएस की 100 सीटों पर प्रवेश होगा. विश्वविद्यालय का लोकार्पण होते ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके कुलाधिपति बन जाएंगे. महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल बाजपेई ने बताया कि इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत योगी आदित्यनाथ हैं. डॉ. अतुल बाजपेई को कुलपति और डॉ. प्रदीप राव को कुलसचिव बनाया गया है. परिसर में गोरक्षपीठ की शैक्षणिक संस्था महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित नर्सिंग कालेज में पहले से ही 600 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. बीएएमएस में 150 विद्यार्थियों का प्रवेश इस सत्र में होगा. अगले सत्र से अन्य रोजगारपरक कोर्स को संचालित किया जाएगा. इस विश्वविद्यालय को 52 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है. इसका बाद में विस्तार होगा.More Related News