![महामृत्युंजय मंत्र का वाइब्रेशन हीन ऊर्जाओं से करता है हमारी रक्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/6153b26abfb5597b2f2f98238b431811_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
महामृत्युंजय मंत्र का वाइब्रेशन हीन ऊर्जाओं से करता है हमारी रक्षा
ABP News
महामृत्युंजय मंत्र: भगवान शिव जी को प्रसन्न करने का महामंत्र है महामृत्युंजय, महाशिवरात्रि से शुरु करें भोले को प्रसन्न करने के लिए यह जाप.
भगवान मृत्युंजय यानि शिव मनुष्य के सारे दुखों, परेशानियों और अहंकार का हरण कर लेते हैं. भगवान शिव के महामंत्र महामृत्युंजय का जाप करने से आयु वृद्धि, रोगमुक्ति और भय से मुक्ति मिलती है. जो लोग महामृत्युंजय मंत्र का जाप विपत्ति के समय करते हैं उन्हें यह एक दिव्य ऊर्जा के कवच के समान सुरक्षा प्रदान करता है. यह मंत्र भगवान शिव के लिए एक प्रार्थना है. महामृत्युंजय मंत्र का कंपन्न यानी वाईब्रेशन, हीन शक्तियों को खत्म करने वाला होता है.
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगंन्धिं पुष्टिवर्धनम्.
More Related News