
महामारी में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से आई अच्छी खबर, 41 बाघ शावकों की हुई आमद
ABP News
महामारी के बीच देश में बाघों की संख्या में वृद्धि हुई है. मध्यप्रदेश देश का बाघ राज्य माना जाता है. 2018 की बाघ जनगणना के मुताबिक यहां सबसे ज्यादा 526 बाघ थे. 41 नए बाघों के आने से अब इनकी संख्या 567 हो गई है. हालांकि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में क्षमता से अधिक बाघों की संख्या है जो चिंता का विषय है.
पिछले एक साल से देश में कोरोना का कहर जारी है. इस दौरान देशभर में ज्यादातर समय लॉकडाउन जैसी स्थिति है जिसके कारण लोगों की आवाजाही पर लगाम लगा हुआ है. लोग सैर-सपाटे की बात भूल गए हैं लेकिन यह देश की जैवविविधता के लिहाज से अच्छा समय है. जंगलों में मानव का हस्तक्षेप कम होने से जानवरों की स्वच्छंदता बढ़ गई है जिसके कारण उनके प्रजनन दर में वृद्धि होने लगी है. यही कारण है कि मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 41 नए शावकों की आमद हुई है. नए शावकों का परवरिश चिंता का विषय अधिकारियों ने Bandhavgarh Tiger Reserve में 41 बाघ शावकों की फोटो को कैप्चर किया है. ये शावक 12 महीने से छोटे हैं. यानी ये सभी शावक महामारी के दौरान पैदा हुए. टाइगर रिजर्व के एक अधिकारी ने बताया कि हमारा प्रबंधन ज्यादातर समय महामारी के दौरान वन्य जीव संरक्षण में लगा रहा, जिसका परिणाम है कि 41 नए शावकों ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दस्तक दी. टीओआई में छपी खबर के मुताबिक यह परिणाम निश्चित रूप से उत्साहजनक है लेकिन दूसरी तरफ चिंता भी है कि इस टाइगर रिजर्व में पहले से ही बाघों की संख्या ज्यादा है और नए बाघों के आने से जानवरों में क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्विता बढ़ने की आशंका है. बांधव टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क देश बाघों के लिए देश का सबसे लोकप्रिय रिजर्व है और यहां बाघों की सबसे ज्यादा संख्या है.More Related News