
महामारी में क्षेत्र से गायब रहे तेजस्वी को जाप कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झंडा, 'वापस जाओ' के लगाए नारे
ABP News
जाप समर्थकों का आरोप है कि करोना काल में तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र से गायब थे. इस वजह से जनता को काफी परेशानी हुई. इसी वजह से उनका विरोध किया गया है.
हाजीपुर: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार लौट आए हैं. कोरोना काल में लंबे समय तक बिहार से दूर दिल्ली में अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ समय बिताने के बाद तेजस्वी बुधवार को पटना वापस लौटे. पटना लौटने के बाद गुरुवार को वे महीनों बाद अपने विधायकिय क्षेत्र वैशाली के राघोपुर पहुंचे. लेकिन कोरोना काल में एक बार भी क्षेत्र की जनता का सुध नहीं लेने की वजह से उन्हें राघोपुर में विरोध का सामना करना पड़ा. जाप कार्यकर्ताओं ने किया विरोधMore Related News