महामारी पर झगड़ते राज्य,एड़ियां रगड़ते मरीज और खंड-खंड 'अखंड भारत'
The Quint
Coronavirus India: महामारी पर झगड़ते राज्य, पैर रगड़ते मरीज और खंड-खंड होता अखंड भारत. राष्ट्रीय आपदा में राष्ट्रीय समन्वय नहीं. UP Denying vaccine to people from other states, Delhi haryana accusing each other of Oxygen theft amid corona crisis
एक महिला सुरक्षाकर्मियों के सामने गिड़गिड़ा रही है. वो सरहद पार जाना चाहती है. उसका पति जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. वो जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचना चाहती है, लेकिन सुरक्षाकर्मियों पर कोई असर नहीं पड़ता. उसे लौटा दिया जाता है.ये म्यांमार से भागकर हिंदुस्तान में घुसने की कोशिश करते शरणार्थी की दुर्दशा नहीं है. ये मंजर है आंध्र प्रदेश-तेलंगाना बॉर्डर का. जहां आंध्र प्रदेश से कोरोना मरीजों को लेकर आती एंबुलेंस को तेलंगाना पुलिस ने बॉर्डर पर रोक दिया है. 'वन नेशन' और 'राष्ट्रवाद'... कोरोना के प्रचंड वेग में इन नारों को उड़ते और अखंड भारत को खंड-खंड होते आज आप कई राज्यों की सीमाओं और केंद्र की नीतियों में देख सकते हैं.पंजाब-सिंधु-गुजरात-मराठाद्राविड़-उत्कल-बंगविंध्य हिमाचल यमुना गंगा....राष्ट्रगान गाते समय वैसे तो हमेशा सीना फुल जाता है, सिर जरा सा और तन जाता है. लेकिन ऊपर लिखी पंक्तियों तक आते-आते शरीर के रोएं खड़े होने लगते हैं. पूरा राष्ट्र एक है, ये एहसास फिर से भर जाता है. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में राष्ट्र को राज्यों में खंडित होता देख सिहरन हो रही है. कहते हैं कोई शख्स किस मिट्टी का बना है, उसकी असल परीक्षा मुसीबत के वक्त होती है. राष्ट्रों के बारे में भी यही सच है. कोरोना जैसी त्रासदी के वक्त हम एक राष्ट्र के तौर पर जैसा बर्ताव कर रहे हैं, वैसा करना चाहिए?तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से अपने यहां कोरोना के मरीजों को आने नहीं देना चाहता. मरीज से कहता है कि अस्पताल में जगह मिल गई है, पहले इसका सबूत दिखाओ. वो सबूत दिखाते हैं तो पुलिस वाले कहते हैं कंट्रोल रूम से ग्रीन सिग्नल चाहिए. कंट्रोल रूम कहता है कि अस्पताल को हमसे मंजूरी लेनी चाहिए थी. इस सियासत और गफलत में मरीजों की जान चली जाती है. गंगा में बहते शव, सरोकार, संस्कारकोरोना से मौत के असली आंकड़े जब गंगा जी में कुलबुलाने लगे तो मन को परेशान कर देने वाली खबरें आने लगीं. बिहार ने कहा कि शव यूपी से आ रहे हैं, यूपी ने दावा किया कि बिहार से बह आए हैं. एक टॉप टाइप की वेबसाइट ने छापा-बिहार पुलिस का यूपी में सर्जिकल स्ट्राइक. बिहार पुलिस रात में यूपी की सीमा में घुसी और दिखाया कि यूपी वाले शव बिहार की तरफ बहा रहे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक? वाकई? अपने देश के राज्य ही एक दूसरे...More Related News