महामंडलेश्वर यतिंद्रानंद गिरी ने मदरसों के बच्चों को बताया तालिबानी, सरकार से की बंद करने की मांग
Zee News
महामंडलेश्वर यतिंद्रानंद गिरी ने संभल में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बर्क देश के विभाजन की कोशिश में लगे हैं, उन्हें न तिरंगा पसंद है न वंदेमातरम, न भारत माता की जय.
संभल: जूना अखाड़ा रुड़की के महामंडलेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद गिरी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तबलीगी मदरसों से ही निकला है इसलिए मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे तालिबानी हैं. गिरी ने कहा कि सरकार को मजहबी मदरसे बंद कर देने चाहिए और इन्हें सरकारी जिला शिक्षा योजना के तहत चलाना चाहिए. स्वामी यतिंद्रानंद गिरी जूना अखाड़ा जीवन दीप आश्रम रुड़की के महामंडलेश्वर हैं. महामंडलेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद गिरी का तर्क है कि मदरसे से ही तबलीगी निकला है इसलिए मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे तालिबानी ही कहलाएंगे. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकारी धन से चलाए जा रहे मजहबी मदरसों को बंद कर देना चाहिए. स्वामी यतिंद्रनंदगिरी बीते मंगलवार को उत्तर प्रदेश के संभल में बीजेपी नेता कपिल सिंघल से मुलाकात के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया है.More Related News