
'महाभारत' में 'इंद्र देव' का रोल करने वाले एक्टर सतीश कौल का निधन, हाल ही में हुआ था कोरोना
NDTV India
सतीश कौल (Satish Kaul) के निधन की जानकारी बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने ट्वीट के जरिए दी है.
मशहूर एक्टर सतीश कौल (Satish Kaul) का शनिवार को निधन हो गया है. उन्होंने बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' (Mahabharat) में इंद्र देव (Indra Dev) का किरदार निभाया था. इस किरदार के बाद वो काफी पॉपुलर हो गए थे. सतीश कौल (Satish Kaul Dies) के निधन की जानकारी बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने लिखा है: "सतीश कौल के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ. वो मराठी और हिंदी फिल्मों के जाने माने एक्टर थे. पिछले कई दिनों से वो बीमार थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."More Related News