![महापुरुषों का बस नाम लेते हैं PM नरेंद्र मोदी, विचार बिलकुल उल्टे: CM अशोक गहलोत](https://c.ndtvimg.com/2019-07/p3aujdu8_ashok-gehlot-pti_625x300_10_July_19.jpg)
महापुरुषों का बस नाम लेते हैं PM नरेंद्र मोदी, विचार बिलकुल उल्टे: CM अशोक गहलोत
NDTV India
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘खुशी है कि वह गुरुवर ठाकुर का नाम लेते हैं. अच्छी बात है. रबीन्द्रनाथ ठाकुर का नाम लें, महात्मा गांधी का नाम लें, सरदार (वल्लभ भाई) पटेल का नाम लें, डॉ. (भीम राव) आंबेडकर का नाम लें, कोई दिक्कत नहीं. ये सभी लोग बड़े महापुरुष हुए हैं.’’
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि वह अपने भाषणों में जिन महापुरुषों का जिक्र करते हैं उनके विचार, मोदी की सोच से बिलकुल उल्टे थे. साथ ही गहलोत ने पत्रकारों और कार्यकर्ताओं को जेल भेजे जाने का जिक्र करते हुए कहा कि देश में हालात बहुत गंभीर हैं. विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए गहलोत ने सदन कहा कि मोदी बस नाम लेते हैं जबकि ‘‘मैं दावे कह सकता हूं कि इन महापुरुषों के विचार बिलकुल उल्टे हैं प्रधानमंत्री मोदी के विचारों से.''राजस्थान के सीएम ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का नाम नहीं ले रहे केवल रबीन्द्रनाथ ठाकुर टैगोर का नाम ले रहे हैं.More Related News