महापंचायत के आयोजन पर आसिफ के चाचा- ‘वो लोग खुलेआम दंगा भड़का रहे’
The Quint
Haryana asif lynched: महापंचायत के आयोजन पर आसिफ के चाचा- ‘वो लोग खुलेआम दंगा भड़का रहे’, asif lynched family says mahapanchayats trying to instigate riots in mewat
हरियाणा के मेवात के रहने वाले 47 साल के जाकिर हुसैन के बेटे आसिफ की 16 मई को हत्या की गई. लेकिन हत्या के आरोपियों के समर्थन में उनके गांव और आसपास के इलाकों में महापंचायत का आयोजन कराया गया. इस पर पिता जाकिर का कहना है- 'मैं अपने बेटे के लिए न्याय की मांग करता हूं. उन्होंने बुरी तरह से मेरे बेटे की हत्या की है. उसकी हड्डियां टूट गई थीं और उसका चेहरा खराब कर दिया गया. हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए. हमारे देश में ये सब हो रहा है, बतौर परिवार हमारे लिए ये बहुत ज्यादा चिंता की बात है.'मेवात के कई सारे गांवों जैसे- कीरा, बदौली, सोहना में महापंचायतों का आयोजन किया गया. बताया गया कि सबसे बड़ी महापंचायत इंद्री गांव में हुई, जिसमें करीब 50 हजार लोग शामिल हुए. ये आसिफ और जाकिर के घर से सिर्फ 4 किलोमीटर की दूसरी पर स्थित है.महापंचायत में शामिल होने वाले लोगों में करणी सेना, भारत माता वाहिनी औ स्थानीय बीजेपी नेता शामिल रहे. ये लोग आसिफ की हत्या को उचित ठहराते रहे और अनर्गल आरोप लगाकर भड़काऊ बयानबाजी करते रहे.करणी सेना के अध्यक्ष और बीजेपी नेता सूरज पाल आमू, 30 मई की तस्वीर(Photo: Sooraj Pal Amu/Facebook)ADVERTISEMENTआसिफ के परिवार ने सुना है कि इन महापंचायतों में क्या बात हुई. व्हाट्सएप पर इस घटना को लेकर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. आसिफ का परिवार इस चर्चा से परेशान और दुखी है. उनका कहना है कि अभी हमें संयम बरतने की जरूरत है.मामले में अब तक 3 शिकायतेंएसपी नुह नरेंद्र बिजारनिया ने कहा- ‘करीब एक हफ्ते पहले तीन शिकायतें दर्ज की गईं. एक शिकायत इंद्री गांव के वार्ड नंबर 4 के पार्षद अंजुम हुसैन ने की, दूसरी मुस्लिम रक्षा दल और तीसरी शिकायत फारुक अब्दुल्ला नाम के एक वकील ने दर्ज कराई है, उन्होंने लीगल नोटिस भी भेजा है.’ADVERTISEMENTएसपी ने क्विंट से बात करते हुए बताया कि- 'किसी ने भी महापंचायत या फिर अमुपाल सिंह के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. अभी कोरोना संक्रमण का दौर है और हम हालातों की जांच कर रहे हैं.'आसिफ के चाचा का कहना है कि- वो लोग खुले तौर पर दंगा कराना चाह रहेजाकिर वीडियो दिखाते हुए बोलते हैं कि 'आपने एकदम सही सुना, ये भड़काकर नफरत फैलाना चाहते हैं.' इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो के फेसबुक पर 29,000 से ज्यादा व्यूज...More Related News