महात्मा गांधी, CM योगी, केजरीवाल और शाहरुख खान से जुड़े झूठे दावों की पड़ताल
The Quint
WebQoof Recap।सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी Mahatma Gandhi से जुड़े भ्रामक दावे हुए. आर्यन खान Aryan Khan की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान Shahrukh Khan से जुड़ी भ्रामक खबरें भी फिर शेयर होने लगी हैं.
2022 में होने जा रहे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव का असर फेक न्यूज फैक्ट्री के प्रोडक्ट्स पर दिखने लगा है. यूपी से जुड़े कई भ्रामक दावे शेयर किया जा रहे हैं. 2 अक्टूबर गांधी जयंती के बाद इस हफ्ते सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी को लेकर भी भ्रामक दावे हुए. ADVERTISEMENTगांधी जयंती पर अखबार में छपे दिल्ली सरकार के विज्ञापन की एडिटेड तस्वीर भी गलत दावे से वायरल हुई. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग केस में गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख चर्चा में हैं, तो शाहरुख से जुड़ी भ्रामक खबरों का सिलसिला भी फिर शुरू हो गया है. इस हफ्ते के सभी भ्रामक दावों का सच जानिए एक नजर में...1. चाय बेचते हैं CM योगी के बड़े भाई?सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath की तरह दिखने वाले एक शख्स की फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो सीएम के बड़े भाई हैं. दावे में ये भी कहा गया है कि भाई के इतने ऊंचे पद पर होने के बावजूद सीएम के बड़े भाई चाय बेचते हैं.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक क(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)ये दावा झूठा है. हमने वायरल फोटो में दिख रहे शख्स की तुलना सीएम योगी के तीनों भाइयों की असली तस्वीरों से की. तीनों भाइयों और वायरल फोटो में दिख रहे शख्स में काफी अंतर हमें दिखा. पूरी पड़ताल यहां देखें ADVERTISEMENT2. शाहरुख खान ने नहीं कहा था - मोदी के पीएम बनते ही छोड़ देंगे देशबॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के नाम पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज में लिखा हुआ है कि अगर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रधानमंत्री बनते हैं, तो शाहरुख देश छोड़ देंगे. पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)क्विंट की वेबकूफ टीम पहले भी इस दावे की पड़ताल कर चुकी है, पड़ताल में ये दावा झूठा निकला था. इसे शाहरुख ने ट्वीट नहीं किया था, बल्कि ये दावा एक्टर के पैरोडी ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया था.पूरी पड़ताल यहां देखें 3. गांधी जयंती के विज्ञापन में केजरीवाल की फोटो गांधी की फोटो से बड़ी? गांधी जयंती पर दिल्ली की 'आप' सरकार की तरफ से अखबार में दिए गए विज्ञापन की बताकर एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस फोटो में दिखाया गया है कि विज्ञापन में महात्मा गांधी की छोटी फोटो है और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की बड़ी फोटो.पोस्ट का अर्काइव यहां देखें...