![महात्मा गांधी को 'राजनीति में बच्चा' कहने वाली ब्रितानी महिला कौन थीं?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/B694/production/_124404764_9a905075-055b-4bcf-8109-8421f239568f.jpg)
महात्मा गांधी को 'राजनीति में बच्चा' कहने वाली ब्रितानी महिला कौन थीं?
BBC
भारत की आज़ादी के आंदोलन में शरीक होनेवाली तीन महिलाओं की कहानी. उनमें से एक ऐसी भी थीं जिन्होंने महात्मा गांधी को भाषण देते हुए बीच में रोक दिया था.
भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में पुरुषों के साथ-साथ कई महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. इन तमाम महिलाओं में तीन ऐसी ब्रितानी महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने मुल्क की सरकार के ख़िलाफ़ जाकर भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष किया.
इन तीन महिलाओं में सबसे पहला नाम एनी बेसेंट का आता है जो अपने आप में एक नास्तिक और समाजवादी महिला थीं. लेकिन बाद में वह थियोसोफिस्ट हो गईं.
इसके बाद मैडलिन स्लेड (मीरा बेन) और कैथरीन हेलमैन (सरला बेन) का नाम आता है जो अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ आंदोलन में शामिल हुईं.
प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने अपनी किताब 'रेबल्स अगेंस्ट राज' में इन तीनों महिलाओं के बारे में विस्तार से लिखा है.
एनी बेसेंट एक छोटी सी ट्रिप पर भारत घूमने आई थीं. लेकिन उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि उनकी ये छोटी सी यात्रा 40 वर्षों में बदल जाएगी.