![महात्मा गांधी को अमेरिका का सर्वोच्च सम्मान देने की मुहिम, अमेरिकी संसद में प्रस्ताव पेश](https://c.ndtvimg.com/2020-10/u6t12du8_mahatma-gandhi-twitter_625x300_02_October_20.jpg)
महात्मा गांधी को अमेरिका का सर्वोच्च सम्मान देने की मुहिम, अमेरिकी संसद में प्रस्ताव पेश
NDTV India
Independence Day Mahatma Gandhi : अमेरिकी सांसद ने कहा, ‘‘मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नस्लीय समानता के लिए अभियान हो या फिर नेल्सन मंडेला की रंगभेद के खिलाफ लड़ाई, दुनियाभर के अभियानों ने महात्मा गांधी से प्रेरणा ली है.
अमेरिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की मुहिम छेड़ी गई है. इसके लिए अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रंजेंटेटिव (House of Representative) यानी प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पेश किया गया है.अमेरिका की प्रभावशाली सांसद ने महात्मा गांधी को मरणोपरांत प्रतिष्ठित कांग्रेशनल गोल्ड मेडल से सम्मानित करने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में शुक्रवार को दोबारा यह प्रस्ताव पेश किया. कांग्रेशनल गोल्ड मेडल अमेरिका में सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. भारत में रविवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले यह पहल की गई है.More Related News