महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जैकलीन फर्नांडिस की दोस्ती कराने वाली पिंकी ईरानी गिरफ्तार, जानें इनसाइड स्टोरी
AajTak
पिंकी ईरानी पेशे से एक इवेंट मैनेजर है. लेकिन उसे महाठग सुकेश चंद्रशेखर का करीबी बताया जाता है. कहा तो ये भी जाता है कि वो सुकेश के साथ काम करती थी और उसकी राजदार है. पिंकी ईरानी ही वो महिला है, जिसने जैकलीन को पहली बार सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था.
जेल में बैठकर 200 करोड़ की ठगी करने वाले शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा मामला अब उसके आस-पास रहने वाले लोगों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर रहा है. ऐसे लोगों की फेहरिस्त में वैसे तो कई नाम शामिल हैं. लेकिन दो नाम ऐसे हैं, जो चर्चाओं में हैं. पहला नाम है बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का और दूसरा नाम है पिंकी ईरानी का. बुधवार को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पिंकी को गिरफ्तार कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि पिंकी का इस मामले में क्या रोल है?
कौन है पिंकी ईरानी पिंकी ईरानी पेशे से एक इवेंट मैनेजर है. लेकिन उसे महाठग सुकेश चंद्रशेखर का करीबी बताया जाता है. कहा तो ये भी जाता है कि वो सुकेश के साथ काम करती थी और उसकी राजदार है. पिंकी ईरानी ही वो महिला है, जिसने जैकलीन समेत दूसरी कई अभिनेत्रियों को पहली बार सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था. वह जैकलीन समेत तमाम अन्य एक्ट्रेस और सुकेश के बीच की अहम कड़ी है. वो पिंकी ईरानी ही थी, जिसने सुकेश की ओर से जैकलीन फर्नांडिस तक करोड़ों रुपये के गिफ्ट पहुंचाए थे.
पहले ईडी ने की थी पिंकी की गिरफ्तारी पूछताछ के दौरान जैकलीन ने पिंकी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, इसके बाद 25 नवंबर 2021 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिंकी को पूछताछ के लिए मुंबई के ईडी ऑफिस में बुलाया था. वहीं से उसे हिरासत में लिया गया था. उससे लंबी पूछताछ की गई और 9 दिसंबर 2021 को उसे गिरफ्तार किया गया था. मगर बाद में उसे जमानत मिल गई थी. तभी से वह जेल से बाहर थी. लेकिन अब उसे आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने गिरफ्तार कर लिया है.
पिंकी ने ऐसे कराई थी सुकेश से जैकलीन की मुलाकात सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले की जांच करने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुसार पिंकी ईरानी को सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस से मुलाकात कराने की एवज में अच्छी-खासी रकम दी थी. यही वजह थी कि पिंकी ईरानी ने अपने बच्चों की कसम खाते हुए जैकलीन को कनविंस किया था और उन्हें यकीन दिलाया था कि सुकेश बुरा आदमी नहीं है. शायद यही वजह है की जब पिंकी और जैकलीन को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी, तो वे दोनों आपस में भिड़ गईं थीं और उन दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे. जैकलीन ने पूछताछ के दौरान पिंकी के सामने ही कहा था कि पिंकी ईरानी ने झूठ बोल-बोल कर उसे सुकेश से मिलवाया था.
पिंकी और जैकलीन के बीच हो गई थी बहस जैकलीन और पिंकी को आमने सामने बैठाकर की गई पूछताछ के दौरान जैकलीन ने कहा था कि उनके एक जानकार ने उन्हें साल 2013 में छपी एक खबर की कटिंग दिखाई थी. उसमें सुकेश चंद्रशेखर के काले कारनामे साफ लिखे हुए थे. इसके तुरंत बाद उन्होंने सुकेश से दूरी बना ली और रिश्ता तोड़ दिया. मगर फिर पिंकी उनके पास आई और उसने अपने बच्चों की कसम खाई की सुकेश अच्छा इंसान है, जो खबर तुमने देखी वो झूठी खबर है. इसी बात को लेकर जैकलीन और पिंकी के बीच काफी गर्मा गरम बहस हो गई थी.
पिंकी से पूछे गए थे 50 सवाल दोनों को आमने-सामने बैठकर कई अहम सवालों के जवाब लिए, जैसे जैकलीन कैसे सुकेश के संपर्क में आई? पिंकी ईरानी ने जो गिफ्ट जैकलीन को सुकेश के कहने पर दिए उसका पेमेंट किसने किया? पिंकी सुकेश के संपर्क में कैसे आई? क्या जैकलीन को पता था कि जो गिफ्ट सुकेश ने जैकलीन को भिजवाये हैं वो ठगी से कमाई रकम से दिये गए? इनके अलावा करीब 50 से ज्यादा सवाल जैकलीन और पिंकी से पूछे गए.
गाजियाबाद की एक महिला की हत्या उसके पूर्व पति द्वारा की गई. वीरेंद्र शर्मा ने अपनी पूर्व पत्नी मधु शर्मा को हरिद्वार ले जाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को पत्थरों से दबा दिया गया. वीरेंद्र ने मधु को मंदिर दर्शन के बहाने बुलाया था. हत्या का कारण मधु द्वारा अदालत में दायर किया गया गुजारा भत्ता का मुकदमा था. पुलिस ने वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर लाश बरामद कर ली गई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.