महबूबा मुफ़्ती ने केंद्र को चेताया- अगर जम्मू कश्मीर ने सब्र खोया, तो आप गायब हो जाएंगे
The Wire
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि केंद्र के पास अब भी जम्मू कश्मीर में एक संवाद प्रक्रिया शुरू करने का अवसर है जैसे पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने किया था और उनके पास सूबे की पहचान को अवैध रूप से और असंवैधानिक तरीके से छीनकर की गई ग़लती को सुधारने का एक मौक़ा है, अन्यथा बहुत देर हो जाएगी.
श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को केंद्र से अफगानिस्तान से सबक लेने के लिए कहा, जहां तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया और अमेरिका को भागने पर मजबूर किया. उन्होंने कहा कि अगर जम्मू कश्मीर के लोगों ने अपना धैर्य खो दिया तो आप नहीं बचेंगे, आप (भी) गायब हो जाएंगे. महबूबा मुफ्ती ने साथ ही सरकार से जम्मू कश्मीर में बातचीत करने और 2019 में रद्द किए गए विशेष दर्जे को वापस करने का आग्रह किया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मुफ्ती ने कहा, ‘धैर्य के लिए साहस चाहिए, जिसे जम्मू कश्मीर के लोग सह रहे हैं. जिस दिन वे सब्र खो देंगे, आप भी नहीं रहोगे, आप गायब हो जाओगे. मैं आपसे बार-बार कह रही हूं. हमारे धैर्य की परीक्षा मत लो. समझें और (स्वयं को) सही करें.’ अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा सत्ता पर कब्जा करने का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र को ‘परीक्षा न लेने’ की चेतावनी दी और सरकार से ‘अपने तरीके सुधारने, स्थिति को समझने और अपने पड़ोस में क्या हो रहा है वह देखने के लिए कहा.’More Related News