
महबूबा मुफ्ती ने अफगानिस्तान से की जम्मू-कश्मीर राज्य के दर्जे की तुलना, छिड़ा विवाद
NDTV India
महबूबा की टिप्पणी पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन पर केंद्र शासित प्रदेश में सियासी जमीन खोने के बाद घृणा की राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया और कहा कि जो कोई भी भारत के खिलाफ साजिश करेगा उसे नष्ट कर दिया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने केंद्र सरकार को अफगानिस्तान से सबक लेने को कहा है, जहां तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया और अमेरिकी सेना वहां से वापस हो गई है. उन्होंने केंद्र से जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत करने और 2019 में रद्द किए गए राज्य के विशेष दर्जे को पुनर्बहाल करने का आग्रह किया है.More Related News