
महबूबा मुफ्ती के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल, देशद्रोह का लगाया आरोप
ABP News
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि मुफ्ती ने बयान जानबूझ कर सोची समझी साजिश के तहत जम्मू कश्मीर में शांति बहाली और लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावित करने और भ्रम फैलाने के उद्देश्य से दिया था.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. बिहार के मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में याचिका दायर कर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है. बिहार में मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की गई है. सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकिशोर पराशर ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में याचिका दायर करके कहा है कि महबूबा मुफ्ती की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी हालिया मुलाकात से पहले और बाद में मुफ्ती ने पत्रकारों से कहा था कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली और उसका विशेष राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए भारत सरकार को वहां की आवाम के साथ-साथ पाकिस्तान से भी बात करनी चाहिए.More Related News