
महज 4 साल में Sri Lanka ने बदले इतने ODI कप्तान कि क्रिकेट फैंस हुए हैरान, Wasim Jaffer ने किया ट्रोल
Zee News
साल 2017 से लेकर अब तक श्रीलंका (Sri Lanka) की क्रिकेट टीम ने इतने कप्तान बदले हैं जितने में तकरीबन एक क्रिकेट टीम तैयार की जा सकती है. ये श्रीलंका क्रिकेट का गिरता हुआ ग्राफ है, जो ये बता रहा है कि कप्तान बदलना अच्छे प्रदर्शन की गारंटी नहीं है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ वनडे सीरीड में डासुन शांका (Dasun Shanka) श्रीलंका (Sri Lanka) के कप्तान होंगे. इस टीम में जल्दी-जल्दी वनडे कैप्टन बदलने का सिलसिला पिछले 4 साल से चला आ रहा है, जो हैरान करने वाला है. Yaar itne to ladke dp nahi badalte jitne SL ne captain badle hai. साल 2017 में उपल थारंगा (Upul Tharanga) को श्रीलंका (Sri Lanka) की वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. तब से लेकर अब तक कई कप्तान बदले जा चुके हैं. पिछले 4 सालों में 50 ओवर के फॉर्मेट में डासुन शांका (Dasun Shanka) इस टीम के 10वें कप्तान बनाए गए हैं. — Wasim Jaffer (@WasimJaffer14)More Related News