![महज़ कुछ सेकेंड में धूल में मिल गई ये इमारत](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/4A6F/production/_120655091_p09wmncj.jpg)
महज़ कुछ सेकेंड में धूल में मिल गई ये इमारत
BBC
ये वीडियो गुजरात में सूरत के मजूरा गेट फ़ायर स्टेशन इलाक़े का है. यहां मजूरा गेट फ़ायर स्टेशन को गिराया जा रहा है.
ये वीडियो गुजरात में सूरत के मजूरा गेट फ़ायर स्टेशन इलाक़े का है. यहां मजूरा गेट फ़ायर स्टेशन को गिराया जा रहा है.
दरअसल इस फ़ायर स्टेशन की इमारत काफ़ी जर्जर हो चुकी थी. इसे गिराते समय सिर्फ़ एक तरफ़ का रास्ता बंद किया गया.
इस दौरान दूसरी तरफ़ से ट्रैफ़िक जारी रहा. ये फ़ायर स्टेशन बीते कुछ दिनों से ख़ाली था.
सूरत नगर निगम इसी जगह नया फ़ायर स्टेशन बनाने की तैयारी में है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News