
महंगे पेट्रोल की टेंशन खत्म! Maruti ला रही है बेस्ट सेलिंग Dzire की CNG Car, देगी शानदार माइलेज
Zee News
फ्यूल की महंगाई से बेहाल ग्राहक अब CNG गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसीलिए कार कंपनीज भी CNG कारों के वैरिएंट पर फोकस कर रहे हैं. Maruti Suzuki की बेस्ट सेलिंग कार Dzire जल्द ही CNG में लॉन्च हो सकती है.
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें लगातार असमान छू रही है. फ्यूल की महंगाई से बेहाल ग्राहक अब CNG गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसीलिए कार कंपनीज भी CNG कारों के वैरिएंट पर फोकस कर रहे हैं. मारुति सुजुकी की CNG पोर्टफोलियो में कई गाड़ियां हैं. इसी बीच अब कंपनी के CNG पोर्टफोलियो में एक और नाम जुड़ने जा रहा है. दरअसल, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत के चलते कस्टमर्स के बीच CNG का क्रेज बढ़ रहा है. मार्केट में Maruti Suzuki की बेस्ट सेलिंग कार Dzire जल्द ही CNG में लॉन्च हो सकती है. कंपनी ने पुरे जोर-शोर से इसकी तैयारी शुरू कर दी है. पिछले दिनों सड़कों पर Maruti Dzire CNG की टेस्टिंग भी की गई. इस समय CNG में मारुति सुजुकी की कई कारें हैं.More Related News