
महंगी ज्वैलरी भी पड़ जाती है काली, जानिए ज्वैलरी को स्टोर करने का सही तरीका
ABP News
अगर आप ज्वैलरी के शौकीन हैं तो आपको उसे संभालकर रखना भी आना चाहिए. मोती, डायमंड और आर्टिफिशियल ज्वैलरी को कैसे संभालकर रखें जानिए.
ज्वैलरी किसी की भी खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. एक से एक शानदार आर्टिफिशियल ज्वैलरी मार्केट में मिल जाएगी, लेकिन थोड़े दिन बाद ही ज्वैलरी काली पड़ जाती है या फिर उसकी चमक फीकी होने लगती है. ज्वैलरी को संभालकर रखना थोड़ा कठिन होता है. ज्वैलरी को यदि आप संभाल कर नहीं रखेंगे, तो वो बहुद जल्दी गंदी हो जाती है. ऐसी ज्वैलरी को फिर से पहनने का मन नहीं करता हैं. आज हम आपको कीमती और खूबसूरत ज्वैलरी को स्टोर करने का तरीका बता रहे हैं. जानते हैं कैसे आप अपनी ज्वैलरी को अच्छी तरह से रख सकते हैं.
1- ज्वैलरी को अलग अलग रखें- ज्वैलरी कई प्रकार की होती हैं जैसे चांदी का ज्वैलरी, नाजुक जवैलरी और अलग-अलग कपड़ो पे पहनने के लिए अलग-अलग ज्वैलरी होती है. ऐसे में आपको सारी चांदी की ज्वैलरी एक साथ रखनी चाहिए. नाजुक ज्वैलरी को एक कोने में और कॉस्ट्यूम ज्वैलरी को एक तरफ रखें. इससे आपकी ज्वैलरी का मटेरियल अलग-अलग रहेगा और ठीक रहेगा.