
महंगा हो रहा है पेट्रोल डीज़ल, क्या रूस के तेल से कम हो सकते हैं दाम?
BBC
बीते नौ दिनों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में प्रति लीटर 5.60 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. क्या आगे भी कीमतें बढ़ती रहेंगी या बढ़ते दाम पर किसी तरह काबू किया जा सकता है, क्या कहते हैं एक्सपर्ट, पढ़िए
बीते कुछ दिनों से देश में पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतें लगातार बढ़ रही हैं. दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत बुधवार को 101.01 रुपये प्रति लीटर हो गई और डीज़ल की क़ीमत 92.27 रुपये हो गई.
नौ दिनों में कुल 5 रुपए 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. तेल के बढ़ते हुए दामों पर बीबीसी संवाददाता राघवेंद्र राव ने ऊर्जा विशेषज्ञ और बीजेपी नेता नरेंद्र तनेजा से बात की.
पेट्रोल और डीज़ल के दाम करीब चार महीने तक स्थिर थे.
ऊर्जा विशेषज्ञ नरेंद्र तनेजा ने बताया कि तेल के बढ़ते हुए दाम को सिर्फ़ 'क्यूम्यलेटिव प्रभाव' नहीं कहा जा सकता है.
More Related News