
महंगाई: 1 दिसंबर को एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये से ज्यादा बढ़े, जानें नए रेट
Zee News
भारत की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है.
नई दिल्ली: आम लोगों पर महंगाई की मार और बढ़ गई है. दिसंबर 2021 के पहले ही दिन आज बुधवार को सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम (Gas Cylinder Price) में 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा कर दिया है. बता दें ये इजाफा सिर्फ कामर्शियल सिलेंडर पर हुआ है.
देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी आपको रसोई गैस के लिए पुराने वाले दाम ही चुकाने होंगे.
More Related News