महंगाई से मिल सकती है राहत! सरकार ने मसूर दाल पर Import duty किया शून्य; AIDC भी हुआ आधा
Zee News
केंद्र सरकार ने मसूर दाल पर आयात शुल्क घटाकर शून्य कर दिया है और कृषि बुनियादी ढांचा विकास उपकर (Agriculture Infrastructure Development Cess) को घटाकर 10 प्रतिशत यानी आधा कर दिया है.
नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई के बीच राहत भरी खबर है. केंद्र सरकार ने मसूर दाल पर आयात शुल्क घटाकर शून्य कर दिया है और मसूर की दाल पर कृषि बुनियादी ढांचा विकास उपकर (Agriculture Infrastructure Development Cess) को घटाकर 10 प्रतिशत यानी आधा कर दिया है. घरेलू आपूर्ति को बढ़ाने और बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सरकार ने ये फैसला लिया है. Govt today reduced the basic customs duty on Masur to Nil & also halved Agriculture Infrastructure Development Cess on the lentil to 10%, in a bid to boost domestic supply & check rising prices. A notification in this regard was tabled in Rajya Sabha by FM Smt. .(1/4) लोक सभा और राज्य सभा में विभिन्न विषयों पर नारेबाजी कर रहे विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman)ने इस संबंध में एक अधिसूचना पेश की है. वित्त मंत्री ने कहा कि मसूर दाल पर मूल सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है. साथ ही, अमेरिका में पैदा होने वाली या निर्यात की जाने वाली मसूर दाल पर मूल सीमा शुल्क 30 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है.More Related News