
महंगाई से बिगड़ने वाला है नमकीन का स्वाद, कीमतों में 10 फीसदी का उछाल
Zee News
इंदौरी नमकीन पर बढ़ी महंगाई की आंच पड़ रही है. दामों में 10 प्रतिशत का उछाल आई है. मतलब ये कि महंगाई के चलते नमकीन के स्वाद बिगड़ने वाले हैं.
नई दिल्ली: लौंग के तीखे सेव हों या बिना मिर्च वाले ‘गाठिये’, अपने खास जायके के लिए देश-दुनिया में मशहूर इंदौर के नमकीन उत्पाद महीने भर में औसतन 10 फीसद महंगे हो गए हैं. शहर के नमकीन-मिष्ठान्न क्रेता एवं विक्रेता कल्याण संघ के सचिव अनुराग बोथरा ने बुधवार को समाचार एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी.
सामग्री के दामों में लगातार हो रहा है इजाफा
More Related News