महंगाई से आम लोगों की टूटी कमर, पिछले 1 महीने में चीजों की कीमतों में इस तरह से हुए बदलाव
ABP News
पेट्रोल-डीजल से लेकर फल और सब्जियों के दाम आसमान पर हैं. साथ ही रसोई गैस की कीमतें भी काफी बढ़ गई है जिससे गैस सिलेंडर खरीद पाना मुश्किल हो रहा है.
देश में महंगाई दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पेट्रोल-डीजल से लेकर फल और सब्जियों के दाम आसमान पर हैं. खाने वाले तेल की कीमत भी लगातार बढ़ने से किचन के बजट पर काफी असर पड़ा है. हालांकि सरसों तेल के दाम में मामलू कमी देखी गई है. इसके साथ ही रसोई गैस की कीमतें भी काफी बढ़ गई है जिससे गैस सिलेंडर खरीद पाना मुश्किल हो रहा है. गेहूं, चावल, आटा, दाल और तेल के दाम में पिछले महीने की तुलना में ही काफी इजाफा हुआ है.
पेट्रोल की कीमतों में पिछले एक महीने की तुलना में करीब 10 फीसदी का इजाफा देखा गया है. डीजल की कीमतों में भी पिछले महीने की तुलाना में करीब 12 फीसदी का इजाफा हुआ है. जबकि एलपीजी के दाम में पिछले महीने की तुलना में करीब 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. आईए जानते हैं कि पिछले एक महीने में किन-किन चीजों के दाम बढ़े हैं और किन-किन चीजों के दाम में मामूली कमी देखी गई है.