
महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस 10 दिनों तक करेगी देशव्यापी प्रदर्शन, 7 जुलाई से शुरू होगा अभियान
ABP News
कांग्रेस ने कहा, देशभर में 2 मई से अबतक 29 बार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो चुकी है. 150 से ज्यादा शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है. केंद्र सरकार ने पिछले सात सालों में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क लगाकर 22 लाख करोड़ रुपये कमाए.
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी 7 जुलाई से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और बेरोजगारी के खिलाफ 10 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगी. कांग्रेस ने कहा कि वह लोगों की दुर्दशा और जनता के प्रति कथित सरकारी उदासीनता को उजागर करने के लिए सात से 17 जुलाई तक देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में महासचिवों और राज्य प्रभारियों के साथ गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. पार्टी महासचिव-संगठन केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, कोरोना वायरस महामारी, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी और वेतन कटौती के कारण पहले से ही पीड़ित लोगों की दुर्दशा को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है. इन कार्यक्रमों को राज्य इकाइयों द्वारा 7 से 17 जुलाई के बीच क्रियान्वित किया जाएगा.More Related News