महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था... जानें राहुल गांधी ने और किन मुद्दों का जिक्र कर प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
ABP News
राहुल गांधी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक में आकर भ्रष्टाचार की बात करें और कहें कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ना चाहता हूं तो शायद पूरा कर्नाटक हंसना शुरू कर देगा.
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी इस समय बेंगलुरु के दौरे पर गये हुए हैं. इस दौरान वहां पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी इस देश का सबसे बड़ा मुद्दा है.
उन्होंने नोट बंदी, GST और कृषि कानून के कारण देश को नुकसान होने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि आज देश की हालत यह है कि बीजेपी चाहकर भी देश में रोजगार नहीं दे सकती क्योंकि छोटे और लघु उद्योगों को बीजेपी ने खत्म कर दिया है.
More Related News