महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी, भाजपा के कुशासन से जनता निजात पाने की सोच रही : अखिलेश
NDTV India
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) ने महंगाई एक्सप्रेस चला कर लोगों की मौजूदा चिंता बढ़ा दी है और इसे वह अपनी चार साल की उपलब्धियों के तौर पर गिना रहे हैं.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है और जनता अब भाजपा सरकार के कुशासन से छुटकारा पाने की सोच रही है. उन्होंने कहा, ‘‘मंहगाई ने होली के त्योहार का उत्साह फीका कर दिया है. खाद्य तेल, घी, मेवा सब कुछ आम आदमी की पहुंच से दूर हो गया है. दिसंबर से अब तक लगभग हर चीज 25 फीसदी मंहगी बिकने लगी है.'' अखिलेश ने यहां जारी एक बयान में आरोप लगाया, ‘‘भाजपा सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है, वह तो मुनाफाखोरों को लूट का अवसर देने को प्रतिबद्ध है. इसे ही भाजपा आपदा में अवसर करार देती है.''More Related News