महंगाई के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार, कांग्रेस संसद में पूरी ताक़त से उठाएगी मुद्दा
NDTV India
Monsoon Session : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश की जनता को मोदी सरकार और मंहगाई मार गई. यह मंहगाई सरकार की गलत और जनविरोधी नीतियों का नतीजा है.मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ता देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि कोरोना के कारण कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है.
कांग्रेस ने संसद के मानसून सत्र (Monsoon session) के पहले संकेत दे दिए हैं कि वो महंगाई के मुद्दे (Inflation) पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है. कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.कांग्रेस (Congress) ने कहा कि केंद्र सरकार तत्काल पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम घटाए. ज़रूरी वस्तुओं पर आयात शुल्क घटाया जाए. बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किए जाने वाली वस्तुओं पर जीएसटी (GST) दर भी घटाई जाए. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को इस मुद्दे पर प्रेस कान्फ्रेंस की. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने कहा कि आगामी संसद सत्र में कांग्रेस मंहगाई पर चर्चा की मांग करेगी.More Related News