
महंगाई के मुद्दे पर बोले राहुल गांधी- ये मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली, किसी को नहीं हो रहा फायदा
ABP News
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि महंगाई से परेशान जनता से सरकार टैक्स वसूली में व्यस्त है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से यह बात कही है.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का सरकार पर हमला जारी है. वह ट्विटर के माध्यम से सरकार पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ते. कई मामलों पर वे सरकार को घेरने की कोशिश ट्विटर से ही करते हैं. ताजा हमला उन्होंने महंगाई को लेकर किया है. उन्होंने कहा है कि देश की जनता महंगाई से परेशान हैं और मोदी सरकार टैक्स वसूली में लगी हुई है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, सब सामान महंगे होते जा रहे हैं. उपभोक्ता परेशान हैं. लेकिन क्या इसका थोड़ा भी फायदा छोटे उत्पादक, दुकानदार या किसानों को हो रहा है? नहीं! क्योंकि ये महंगाई असल में मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है. #TaxExtortionMore Related News