![महंगाई का डबल अटैक, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच CNG-PNG भी महंगी हुई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/08/8f4484e0c341782e4b3b35af18e387d8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
महंगाई का डबल अटैक, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच CNG-PNG भी महंगी हुई
ABP News
लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अब सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़े हैं. दिल्ली में सीएनजी की कीमत 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 44.30 रुपये हो गई है.
नई दिल्लीः आम लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग पहले ही परेशान हैं, अब सीएनजी और पीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं. दिल्ली में सीएनजी की कीमत 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 44.30 प्रति किलोग्राम रुपये हो गई है. वहीं, घरेलू उपयोग के लिए पीएमजी के भाव 29.66 एससीएम हो गए हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी कि दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 49.08 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 49.98 रुपये किलो हो गए हैं. यहां पर पीएनजी की कीमत 29.61 रुपये प्रति एससीएम होगी. यह कंपनी दिल्ली और एनसीआर में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करती है. सीएनजी-पीएनजी की नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं.More Related News