
महंगाई का एक और झटका! दिल्ली, नोएडा में महंगी हुई CNG और PNG, नई दरें आज से ही लागू
Zee News
CNG PNG Rates Hike: गाड़ी चलाना और खाना पकाना और महंगा हो चुका है. IGL ने CNG और घरेलू PNG की कीमतों में तीन महीने बाद बढ़ोतरी कर दी है.
नई दिल्ली: CNG PNG Rates Hike: पेट्रोल-डीजल और LPG सिलेंडर के बाद अब दिल्ली में CNG, PNG के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. CNG की कीमतों में 90 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. Indraprastha Gas Limited (IGL) की ओर से ट्टवीट करके ये जानकारी दी गई है. CNG retail price in Delhi revised from Rs 43.40/kg to Rs 44.30/kg w.e.f 8th July; PNG domestic price to be Rs 29.66 per SCM.More Related News