मसूरी में लोगों की भारी भीड़, कोटाल गेट पर जांच के बाद ही दी जा रही है पर्यटकों को एंट्री
ABP News
मसूरी में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
Tourists Crowd in Mussoorie: मसूरी में वीकेंड और कैम्पटी फॉल में पर्यटकों की भारी भीड़ का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने पर्यटकों के प्रवेश के लिए एसओपी जारी कर दी गई. एसओपी के तहत मसूरी और कैम्पटी फॉल में पर्यटकों को प्रवेश के लिए दून स्मार्ट सिटी में रजिस्ट्रेशन, होटल में रजिस्ट्रेशन और नो कोविड सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य कर दिया गया है. अतिरिक्त पुलिस बल तैनातमसूरी के प्रवेश द्वार कोटाल गेट पर पुलिस पर्यटकों को एसओपी का पालन कर मसूरी में आने की अनुमति दे रही है. कोटाल गेट चेक पोस्ट पर पर्यटकों और वाहनों की भारी भीड़ जमा हो गई है. जिसे व्यवस्थित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.More Related News