![मसूरी जा रहे हैं तो जान लीजिए नई गाइडलाइंस, इस वजह से वापस भेजे गए 2000 पर्यटक वाहन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/c8256e8282a67a5050092f5b653223f1_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मसूरी जा रहे हैं तो जान लीजिए नई गाइडलाइंस, इस वजह से वापस भेजे गए 2000 पर्यटक वाहन
ABP News
उत्तराखंड में पर्यटकों की भारी भीड़ प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है. इसलिए उत्तराखंड पुलिस ने पर्यटकों के आने पर सख्ती कर दी है.
गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोग भारी संख्या में पहाड़ों की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसे में कोविड प्रोटकॉल की भी धज्जियां उड़ रही है. उत्तराखंड में भारी संख्या में आए पर्यटकों के कारण कोरोना का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को सख्ती दिखाई और कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के लिए करीब 2000 पर्यटक वाहन को मसूरी जाने से पहले वापस भेज दिया. पुलिस ने शनिवार को देहरादून-मसूरी मुख्य मार्ग पर कुठाल गेट और वैकल्पिक मार्ग पर किमाड़ी में बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान जहां मसूरी रोड पर लगभग तीन किमी लंबा जाम देखने का मिला, वहीं शाम पांच बजे तक दो हजार वाहन लौटाए जा चुके थे. आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट की जरूरतलॉकडाउन हटने के बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट में छूट दे दी थी लेकिन भीड़ पर काबू पाने के लिए अब इसे फिर से जरूरी बना दिया है. नई गाइडलाइन के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति को उत्तराखंड में प्रवेश करना है तो 72 घंटे के भीतर की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, होटल या गेस्ट हाउस की बुकिंग डिटेल और स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है.More Related News