मसूरी के कैम्पटी फॉल का वीडियो दिखा सरकार ने चेताया, क्या ऐसे रूकेगी कोरोना की तीसरी लहर?
ABP News
सरकार ने कहा कि पर्यटन स्थलों से आने वाली तस्वीरें और बिना कोविड प्रोटोकॉल के लोगों की भीड़ लगने के दृश्य चिंता की गंभीर वजह हैं.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत में पिछले सप्ताह सामने आये कोविड-19 के आधे से अधिक मामले महाराष्ट्र और केरल के हैं. मंत्रालय ने कहा कि महामारी अभी जल्द समाप्त होने वाली नहीं है. सरकार ने कहा कि पर्यटन स्थलों से आने वाली तस्वीरें और बिना कोविड प्रोटोकॉल के लोगों की भीड़ लगने के दृश्य चिंता की गंभीर वजह है और ऐसी लापरवाही से वायरस का खतरा बढ़ेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश अभी महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है और हमें आत्मनिरीक्षण करना होगा कि क्या हम इस भ्रामक धारणा को तो नहीं मान बैठे कि कोविड-19 समाप्त हो गया है.’’ नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि पर्यटन स्थलों की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं और जिस तरह लोग कोविड नियमों के बगैर उमड़ रहे हैं, यह गंभीर चिंता का विषय है और इस तरह की लापरवाही वायरस फैलने के जोखिम को बढ़ाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘हम लापरवाही नहीं बरत सकते, आत्मसंतोष के लिए कोई जगह नहीं है.’’More Related News