![मशहूर शेफ संजीव कपूर सीधे किचन से 20,000 हेल्थ वर्करों को पहुंचा रहे हैं खाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/2090eb1f67ba1ca8b3caf7ae5549c4c3_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
मशहूर शेफ संजीव कपूर सीधे किचन से 20,000 हेल्थ वर्करों को पहुंचा रहे हैं खाना
ABP News
पिछले कुछ दिनों से संजीव कपूर विश्वविख्यात 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' और ताज होटल्स के साथ साझेधारी कर रोजाना 20,000 डॉक्टरों, नर्सों, वॉर्ड बॉय और अन्य मेडिकल स्टाफ को खाना पहुंचा रहे हैं.
दुनिया भर में जाने-माने देसी शेफ संजीव कपूर ने कोरोना काल में देशभर के हेल्थ वर्करों और कोरोना वॉरियर्स की मदद करने का बीड़ा उठाया है. पिछले कुछ दिनों से संजीव कपूर विश्वविख्यात 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' और ताज होटल्स के साथ साझेधारी कर रोजाना 20,000 डॉक्टरों, नर्सों, वॉर्ड बॉय और अन्य मेडिकल स्टाफ को खाना पहुंचा रहे हैं. फिलहाल संजीव कपूर ताज होटल्स और वर्ल्ड सेंट्रल किचन के संस्थापक ओजे आंद्रेस के साथ मिलकर मुम्बई, दिल्ली, गुरुग्राम, वाराणसी, बेंगलुरू, अहमदाबाद, कोलकाता, गोवा जैसे 10 शहरों के सरकारी अस्पतालों में खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं.More Related News