
मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज की तलाश में घर घुसी यूपी पुलिस, घरवालों ने जताई नाराजगी
NDTV India
मुनव्वर राना का रायबरेली में अपनी पुश्तैनी ज़मीन को लेकर अपने भाइयों से झगड़ा चल रहा है.पिछली 28 तारीख की मुनव्वर के बेटे तबरेज़ ने रायबरेली में अपनी कार पर गोली चलने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
मशहूर शायर मुनव्वर राना के घर कल देर रात बड़ी तादाद में रायबरेली की पुलिस घुस गई. मुनव्वर राना के परिवार का कहना है कि उन्होंने घर की महिलाओं और लड़कियों के साथ बदतमीज़ी की. वे मुनव्वर राना के बेटे तबरेज की तलाश में आए थे. मुनव्वर राना का रायबरेली में अपनी पुश्तैनी ज़मीन को लेकर अपने भाइयों से झगड़ा चल रहा है.पिछली 28 तारीख की मुनव्वर के बेटे तबरेज़ ने रायबरेली में अपनी कार पर गोली चलने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में मुनव्वर के भाई इस्माइल, जमील, शकील, राफे और भतीजे यासिर को नामजद किया गया था.More Related News