मशहूर फिल्ममेकर रहे Bimal Roy की फैमिली से Kangana Ranaut को मिला नायाब रत्न, थैंक्यू कहती नहीं थक रहीं एक्ट्रेस
ABP News
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आज हिंदी सिनेमा से जुड़े उसी नायाब रत्न से फैंस को रूबरू करवाया. अगर आप सोच रहे हैं कि वो नायाब रत्न आखिर है कैसा तो चलिए इस रिपोर्ट में देखिए.
Kangana Ranaut thanks to Bimal Roy Family: हिंदी सिनेमा का इतिहास बहुत पुराना है. भले ही दौर बदल चुका है लेकिन वो कहते हैं ना Old is Gold और इसलिए इस सुनहरे सफर से जुड़ी चीज़ों की कीमत आज और भी बढ़ चुकी है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आज हिंदी सिनेमा से जुड़े उसी नायाब रत्न से फैंस को रूबरू करवाया. अगर आप सोच रहे हैं कि वो नायाब रत्न आखिर है कैसा तो आपको बता दे कि ये एक कैमरा है जो कभी 60 के दशक में इस्तेमाल किया जाता था. अपने जमाने के मशहूर फिल्मकार रहे बिमल रॉय के परिवार ने ये कैमरा अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को उपलब्ध करवाया जिसके बाद अब एक्ट्रेस थैंक्यू कहती नहीं थक रही हैं.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरे शेयर कीं. जिनमें वो काफी पुराने कैमरे के साथ नजर आ रही हैं. ये कैमरा कभी सिनेमा के गोल्डन एरा में इस्तेमाल किया जाता था खासतौर से बिमल रॉय (Bimal Roy) जी की फिल्मो में. और अब ये कैमरा बिमल रॉय (Bimal Roy) के परिवार ने कंगना रनौत को शूटिंग के लिए दिया है. और इसके लिए कंगना उनका धन्यवाद सोशल मीडिया पर जता रही हैं. अपनी पोस्ट में कंगना ने लिखा - यह कोई सामान्य दिन नहीं है, आज टीकू वेड्स शेरू के एक सेट में मुझे भारतीय सिनेमा के 1950 के स्वर्ण युग से एक दुर्लभ रत्न, न्यूऑल कैमरा मिला. जैसा कि मैं अपनी दूसरी फीचर फिल्म 'इमरजेंसी' का निर्देशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं, यह किसी वरदान से कम नहीं है. फिल्मांकन के लिए हमें यह कीमती रत्न देने के लिए बिमल रॉय जी के परिवार को धन्यवाद.