
मशहूर पहलवान सुशील कुमार को झटका, हत्या मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज
NDTV India
इससे पहले, कोर्ट में सुशील कुमार की तरफ से उनके वकील ने कहा पुलिस ने दुर्भावनापूर्ण तरीके से केस बनाया. मैं दो बार का ओलिंपियन हूं. राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवार्ड, पद्मश्री मिल चुका है, जबकि सोनू हिस्ट्रीशीटर है और उस पर कई केस दर्ज हैं. पुलिस ने इस मामले में कई तथ्यों को छिपाए हैं.
ओलिंपिक खेलों के व्यक्तिगत मुकाबले में दो मेडल जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) को झटका लगा है. हत्या मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका रोहिणी कोर्ट ने की खारिज कर दी है. गौरतलब है कि सुशील ने एक पहलवान की हत्या के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी. रोहिणी कोर्ट में उनकी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण तरीके से केस बनाया है और कई तथ्य छिपाए हैं. सोमवार को ही दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार पर 1 लाख के इनाम की घोषणा की थी, जिसके बाद उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है.More Related News