मशहूर गायिका तपू मिश्रा का कोरोना से निधन, उड़िया फिल्मों में गाए थे गाने
NDTV India
लोकप्रिय उड़िया पार्श्व गायिका तपू मिश्रा (Odia Playback Singer Tapu Mishra Passes Away) का कोविड-19 (Covid-19) के बाद स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 36 वर्ष की थीं. मिश्रा के पिता का भी 10 मई को कोविड-19 के कारण निधन हो गया था.
लोकप्रिय उड़िया पार्श्व गायिका तपू मिश्रा (Odia Playback Singer Tapu Mishra Passes Away) का कोविड-19 (Covid-19) के बाद स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 36 वर्ष की थीं. मिश्रा के पिता का भी 10 मई को कोविड-19 के कारण निधन हो गया था. गायिका के परिवार के सूत्रों ने बताया कि मिश्रा ने शनिवार रात अंतिम सांस ली. उन्हें 19 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मिश्रा के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर गिरकर 45 रह गया था, जिसके बाद उन्हें दो दिन पहले वेंटीलेटर पर रखा गया था. संक्रमण के कारण उनके फेफड़ों को भी काफी नुकसान हुआ था.More Related News