मशहूर कवि कुंवर बेचैन सिंह का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित
The Quint
Kunwar Bechain Singh: मशहूर कवि कुंवर बेचैन सिंह का निधन, कोरोना संक्रमण से थेपीड़ित कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करके दी जानकारी, Famous poet Kunwar Bechain Singh died, suffering from Corona infection, poet Kumar Vishwas Tweets
देश के प्रसिद्ध कवियों में शुमार कुंवर बेचैन सिंह का निधन हो गया है. वे कोरोना से संक्रमित थे. कवि डॉ कुमार विश्वास ने ट्विटर पर इस बात की जानकार दी.कोरोना से संक्रमित थे कुंवर बेचैन सिंहकवि कुंवर बेचैन सिंह और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित थे. संक्रमण के बाद से ही अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.कोरोना संक्रमण की वजह से कवि कुंवर बेचैन सिंह की तबीयत बिगड़ती जा रही थी और उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था. जिसके बाद उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ और उनकी मौत हो गई.कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी देते हुए लिखा,‘कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है. मेरे कक्षा-गुरु, मेरे शोध आचार्य, मेरे चाचाजी, हिंदी गीत के राजकुमार, अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया. कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया.’à¤à¥à¤°à¥à¤¨à¤¾ सॠà¤à¤² रहॠयà¥à¤¦à¥à¤§à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° मà¥à¤ à¤à¥à¤·à¤£ दà¥à¤à¤à¤¦ समाà¤à¤¾à¤° मिला हà¥à¥¤à¤®à¥à¤°à¥ à¤à¤à¥à¤·à¤¾-à¤à¥à¤°à¥,मà¥à¤°à¥ शà¥à¤§ à¤à¤à¤¾à¤°à¥à¤¯,मà¥à¤°à¥ à¤à¤¾à¤à¤¾à¤à¥,हिà¤à¤¦à¥ à¤à¥à¤¤ à¤à¥ राà¤à¤à¥à¤®à¤¾à¤°,ठनà¤à¤¿à¤¨à¤¤ शिषà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¥à¤µà¤¨ मà¥à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶ à¤à¤°à¤¨à¥ वà¤&fr...More Related News