मशहूर उर्दू शायर मुनव्वर राणा ने कहा- यूपी का मुख्यमंत्री शादीशुदा होने चाहिए, उसके दो बच्चे भी हो
ABP News
मुनव्वर राणा ने कहा, ओवैसी बीजेपी की बी टीम हैं, जो मुसलमानों के वोट बांटने का काम कर रहा है. ओवैसी लैला हैं तो वहीं हैदराबाद में क्यों नहीं ढूंढ लेते मजनू.
नई दिल्ली: मशहूर उर्दू शायर मुनव्वर राणा ने हाल ही कहा है कि यूपी में असदुद्दीन ओवैसी के उतरने के बाद अगर फिर से बीजेपी सरकार बनती है और योगी मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे. मुनव्वर राणा ने अब एबीपी के रिपोर्टर संजय त्रिपाठी से खास बातचीत में कहा है यूपी का मुख्यमंत्री शादीशुदा होने चाहिए, उसके दो बच्चे भी होने चाहिए. मुनव्वर राणा ने कहा, 'योगी अगर सीएम दोबारा बनते हैं तो मैं मुबारकबाद देता हूं. मुझे तकलीफ है ओवैसी से. ओवैसी बीजेपी की बी टीम हैं, जो मुसलमानों के वोट बांटने का काम कर रहा है. ओवैसी लैला हैं तो वहीं हैदराबाद में क्यों नहीं ढूंढ लेते मजनू. असली लैला मजनू तो 50-60 किलोमीटर की दूरी पर रहते थे. मुसलमानों के वोट को बांटने का अच्छा तरीका जानती है बीजेपी. ओवैसी के पास इतनी दौलत कहां से आई यह भी जरा सरकार किसी एजेंसी से दिखवा ले. ओवैसी के बाप तो मामूली आदमी थे. बंगाल के मुसलमानों ने इनको नंगा करके भगाया है बिहार के कुछ बेवकूफ होने गलती कर दी है.'More Related News