
मवेशी चोरी के शक में 6 लोगों की जमकर पिटाई, 1 की हुई मौत; ग्राम प्रधान समेत छह लोग गिरफ्तार
ABP News
ये वाकया 26 मई यानी बुधवार का है. पुलिस ने बताया कि लोकेश और विकास यादव 5 भैंस को लेकर जा रहे थे कि अचानक कुछ लोगों ने उन्हें सिल्हेघोड़ी में रोका और उन पर हमला कर दिया.
मवेशी चोरी के आरोप में छह लोगों की बुरी तरह से पिटाई का मामला सामने आया है. इनमें से एक ने पिटाई के चलते दम तोड़ दिया. ये मामला छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्र-मरवाही जिला का है. इस घटना के सामने आने के बाद वहां की पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये वाकया 26 मई यानी बुधवार का है. पुलिस ने बताया कि लोकेश और विकास यादव चार भैंस को लेकर जा रहे थे कि अचानक कुछ लोगों ने उन्हें सिल्हेघोड़ी में रोका और उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने उन दोनों को बंधक बनाकर उन्हें रातभर पीटते रहे.More Related News