
मल्लिका दुआ की मां का कोरोना से निधन, एक्ट्रेस का भावुक पोस्ट- माफ कर देना कि मैं आपको बचा नहीं पाई
ABP News
एक्ट्रेस और कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने कोरोना वायरस के कारण अपनी मां को खो दिया है. ये दुखद जानकारी मल्लिका ने सोशल मीडिया के साथ अपने फैंस के साथ शेयर की है.
Mallika Dua Mother Dies: अभिनेत्री-कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने शनिवार को सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की कि उन्होंने अपनी मां डॉक्टर पद्मावती दुआ को एक रात पहले ही कोविड-19 के कारण खो दिया है. चिन्ना दुआ के नाम से पहचान रखने वालीं पद्मावती दुआ और उनके पति, प्रख्यात पत्रकार विनोद दुआ, काफी समय से कोविड-19 से जूझ रहे थे और इस दौरान मल्लिका उनके स्वास्थ्य संबंधी अपडेट साझा करती रहीं. कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर निधन की खबर पोस्ट करते हुए कहा, कल रात मां हमें छोड़कर चली गईं. भगवान को सब पता है. मेरी अम्मा, मुझे माफ कर देना कि मैं आपको बचा नहीं पाई, आपने यह जंग लड़ी.More Related News